कहा–पहले लोग कहते थे कि केंद्र से 1 रुपया चलता है तो केवल 15 पैसा ही पहुंचता है

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचातराज दिवस के अवसर पर देशभर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत की। पीएम ने चर्चा के दौरान कोरोना वायरस से लेकर गांवों में विकास के कार्यों पर सरपंचों और ग्राम प्रधानों से बात की। इस दौरान पीएम ने पूर्व पीएम राजीव गांधी पर भी चुटकी ली।

पीएम मोदी संग चर्चा के दौरान ग्राम प्रधानों और सरपंचों ने कोरोना महामारी के दौरान गांवों में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इसके बाद पीएम मोदी ने सरपंचों और प्रधानों से केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी पूछा। पीएम ने पूछा कि केंद्रीय योजनाओं का कैसे लाभ ले रहे हैं और उनकी प्रतिक्रिया क्या है। उन्होंने पूछा कि पहले लोग कहते थे कि केंद्र से 1 रुपया चलता है तो केवल 15 पैसा ही पहुंचता है।

आज 1 रुपया निकलता है तो 100 के 100 लाभार्थियों के खाते में जमा हो जाता है। पीएम ने यूपी के सरपंच से पूछा कि क्या अब गांव में लोगों के पास पूरा पैसा पहुंचता है? गौरतलब है कि एकबार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि अगर दिल्ली से एक रुपया चलता है तो गरीब के पास सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं