नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी दुनिया में थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अमेरिका और यूरोपीय देशों में इसकी तबाही जारी है। पूरी दुनिया और खासकर अमेरिका के लिए गुरुवार (23 अप्रैल) का दिन बेहद खराब रहा। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित 3176 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है और यहां मौतों का आंकड़ा 50000 पार चला गया है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मंगलवार को कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 20,000 के पार चली गई है। वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 50,000 के पार चली गई। देश में एक दिन में 3176 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में मृतकों की सर्वाधिक संख्या है। अमेरिका की जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शुक्रवार तक 886,442 से अधिक अमेरिकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जो इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन अन्य देशों से अधिक है।

स्पेन में कोरोना वायरस से बीती रात 440 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से अब तक मरनेवालों की कुल संख्या 22,157 हो गई है। अमेरिका और इटली के बाद स्पेन दुनिया का तीसरा देश है जहां कोरोना वायरस से सर्वाधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है।