नई दिल्ली: अमन, खुशहाली और इबादद का पाक महीना रमजान के मौके पर मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि सभी मुस्लिम भाई कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशो का पालन करते हुए रमजान के इस पाक दिनो मे राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ राष्ट्र की दुआ करे। मौलाना मदनी ने कहा रमजान के मौके पर नमाज-ए-तरावीह की पाबंदी करे सभी लोग अपने अपने घरों मे ही नमाज पढ़े यह तरावीह की नमाज सुन्नत है, जिसका दर्जा फर्ज और वाजिब से कम है और मस्जिदों मे सिर्फ इमाम सहित केवल चार लोग (इमाम, मुअज्जिन, खादिम) ही अजान देकर पांचों वक़्त की नमाज पढ़े.

मौलाना मदनी ने कहा कि आज कोरोना जैसी महामारी और राष्ट्र के मौजूदा हालात से उबरने के लिए सिर्फ और सिर्फ दुआवो और प्रार्थनाओं का ही सहारा है।