श्रेणियाँ: देश

सोपोर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद

श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाकर्मियों पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। शनिवार को सोपार में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हुए हैं व दो अन्‍य सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। आतंकवादियों ने घात लगाकर सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्‍त टीम पर यह हमला किया है। इंडियन आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने एक दिन पहले ही शुक्रवार को ही कश्मीर का दौरा कर सैन्‍य तैयारियों की समीक्षा की थी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने अहद बाब चौराहे के पास नूरबाग इलाके में यह हमला किया। हमले में घायल जवानों को फौरन पास के एसडीएच अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां दो सीआरपीएफ जवानों को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक अन्‍य घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। सोपोर के एसपी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और हमलावरों को धर दबोचने की कोशिश की जा रही है।

सीआरपीएफ ने शहीद जवानों के नाम बताते हुए जानकारी दी कि फर्ज पर कुर्बान होने वाले सीआरपीएफ जवान हैं: वैशाली, बिहार के राजीव शर्मा (42), बुलढान, महाराष्‍ट्र के सीबी भाकरे (38) और साबरकांठा, गुजरात के परमार सत्‍यपाल सिंह (28)। सीआरपीफ अधिकारियों ने बताया कि दो और जवान हमले में घायल हुए हैं।

शुक्रवार को एलओसी पर सुरक्षा हालात की समीक्षा के दौरान आर्मी चीफ नरवणे सेना की तैयारियों से संतुष्‍ट दिखे थे। उन्‍हें स्थानीय कमांडरों ने नरवणे को मौजूदा सुरक्षा हालात और आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी थी। हाल में एलओसी पर हो रही सीज फायर के लगातार उल्‍लंघन की घटनाओं के बीच आर्मी चीफ का यह दौरा हुआ था।

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की ही एक टुकड़ी पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक जवान के पैर में गोली लग गई। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7 अप्रैल को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकी हमले में भी सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक अन्‍य जवान घायल हो गया।

इससे पहले कुपवाड़ा के पोसवाल इलाके के गुर्जर ढोक में हुए एक एनकाउंटर में भी आतंकियों ने हमला कर दिया था। खराब मौसम का फायदा उठाकर भारत में घुसे आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। हालांकि, इस पूरे अभियान में भारतीय पैरा ट्रूपर्स के भी पांच जवान शहीद हो गए थे।

Share

हाल की खबर

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024