नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2020 को अगली सूचना तक स्थगित किए जाने का गुरुवार (16 अप्रैल) को आधिकारिक ऐलान किया।

इससे पहले ही कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा इस टी20 लीग को स्थगित किए जाने की खबरें आ चुकी थीं, लेकिन अब बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसे अगली सूचना तक स्थगित करने की जानकारी दी है। भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, 'COVID-19 को लेकर और वैश्विक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं और महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन उपायों को देखते हुए, BCCI की IPL गवर्निंग काउंसिल ने फैसला किया है कि IPL 2020 सीजन अगली सूचना तक स्थगित कर रहेगा।'

शाह ने कहा, 'राष्ट्र की स्वास्थ्य और सुरक्षा और हमारे महान खेल में शामिल हर कोई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह, बीसीसीआई फ्रेंचाइजी मालिकों, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजकों और सभी हितधारकों के साथ स्वीकार करता है कि आईपीएल 2020 का सीजन केवल तभी शुरू होगा जब यह सुरक्षित होगा और ऐसा करने के लिए उपयुक्त होगा।'

इस लीग के भविष्य के बारे में शाह ने कहा, 'बीसीसीआई अपने सभी हितधारकों के साथ साझेदारी में संभावित प्रारंभ तिथि के बारे में स्थिति की निगरानी और समीक्षा करना जारी रखेगा और भारत सरकार, राज्य सरकारों और अन्य राज्य नियामक संस्थाओं से मार्गदर्शन लेना जारी रखेगा।"

कोरोना की वजह से बीसीसीआई ने पहले आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था, लेकिन अब स्थिति न सुधरता देख, उसने इसे अगली सूचना तक फिर से स्थगित कर दिया है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार को पार कर गई है जबकि 400 से ज्यादा लोगों को इस घातक वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।