पेरिसः वेबसाइट https://www.worldometers.info से भारत के समयानुसार रात 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 137,053 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन में दिसंबर में सबसे पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 2,108,792 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से कम से कम 526,722 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

इस समय दुनियाभर में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब तक संक्रमण के 645,922 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 28,640 पहुंच चुकी है। इस देश में कम से कम 49,091 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं। अमेरिका के बाद सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली है जहां संक्रमण के कुल 1,65,155 मामलों में से 21,645 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में मामलों की संख्या है।

यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है। दुनियाभर में हुई मौतों में से 65 प्रतिशत से अधिक मौतें यूरोपीय देशों में ही हुई हैं।