नई दिल्ली: देश में कोविड19 के संक्रमण फैलने का सिलसिला जारी है। अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार हो गई है वहीं, मौत का आंकड़ा भी चार सौ के पार पहुंच गया है। इस तरह कोरोना वायरस प्रभावित देशों की सूची में भारत टॉप 20 देशों में शामिल हो चूका है| covid19india.org के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस के 12,370 मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 422 मरीजों की मौत हो गई है। 10,440 एक्टिव मामले हैं जबकि 1,508 ठीक हो चुके हैं।

हालांकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार , देश में कोरोना के कुल मामले 11933 तक पहुंच चुके हैं और 392 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं, जबकि 1343 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2916 हो गई है और 178 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 24 घंटे में 232 नए मामले सामने आए हैं। 36 ठीक भी हुए हैं।

यूपी में पिछले 24 घंटे में 75 नए मा्मले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 735 हो गई है। अब तक यहां 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यहां सबसे ज्यादा मामले आगरा में हैं जहां 14 घंटे में सात नए मामले सामंने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 150 पहुंच गई है। राज्य की राजधानी लखनऊ में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां 31 नए मामले सामने आए हैं। अब तक यहां 75 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

बिहार में कोरोना के 4 और मामले सामने आए हैं। नालंदा बिहारशरीफ की दो महिलाएं और एक पुरुष में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मुंगेर में एक बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित मिला है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हो गई है।

गुजरात में24 घंटे में कोरोना के 116 नए मामले सामने आए हैं और पांच की मौत हुई है। अब प्रदेश में संख्या 766 हो गई है। इसमें से 33 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक अहमदाबाद प्रभावित है। यहां 77 नए मामले सामने आए हैं और 450 पुष्ट केस मिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना के 41 नए केस सामने आए है। इसमें जयपुर के 23 मामले, जोधपुर के 7 मामले और कोटा के 7 मामले हैं। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1046 हो गई है, जबकि अकेले जयपुर में कोरोना के 476 कंफर्म केस हैं।