नई दिल्ली: मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ी। लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद में हजारों की संख्या में प्रवासी कामगार मजदूर अपने घर लौटने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए। एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने यह वीडियो ट्वीट किया। मजदूरों के एकत्रित होने की खबर के बाद पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को धर्म के साथ ना जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा देश आगे बढ़ेगा जब पांचों उंगलिया मुट्ठी की तरह काम करेंगी। सभी धर्म और जातियों के लोग जब मिलकर काम करेंगी तभी देश आगे बढ़ेगा और हम कोरोना से लड़ पाएंगे।

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से आगे बढ़े हैं। दिल्ली में लगातार मामले बढ़ने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का सीएम होने के नाते मेरे लिए यह चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 14000 हजार कोरोना फुटवॉरियर की टीम घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के बारे में निगरानी, आइसोलेशन के साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। यदि इस समय हम लोगों ने अनुशासन में रहकर इस तकलीफ का सामाना कर लिया तो हमारी स्थिति दुनिया के अन्य देशों की तरफ नहीं होगी। मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1510 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10,363 हो गए हैं। इनमें 8988 एक्टिव केस हैं और 1035 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस महामारी से 339 लोगों की जान जा चुकी है।