श्रेणियाँ: देश

बाराबंकी: होम क्वॉरेंटाइन बुजुर्ग की मौत, लाश में पड़े कीड़े

बाराबंकी:कोरोना वायरस को लेकर होम क्वॉरेंटाइन में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक 82 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग पिछले महीने गुजरात से लौटा था, जिसके बाद 22 मार्च को उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। बाराबंकीजनपद के थाना मोहम्मदपुर खाला इलाके के गांव बढ़नापुर में शुक्रवार (10 अप्रैल) को बुजुर्ग की मौत की सूचना मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (10 अप्रैल) को जब गांव वालों को तेज दुर्गन्ध आई तो प्रशासन को खबर दी गई। प्रशासन ने जब आकर देका तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग के शव में कीड़े पड़े थे। दुर्गन्ध इतनी ज्यादा थी कि लोगों का वहां खड़ा होना भी मुश्किल था। शव के हालात को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि शख्स की मौत कुछ दिनों पहले ही हुई होगी। बुजुर्ग अपने पोते के मुंडन समारोह में शामिल होने के लिए बड़ौदा गया था।

बुजुर्ग अपने बेटे के साथ गुजरात से पिछले महीने लौटा था। जिसके बाद प्रशासन ने दोनों को होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा था। लेकिन बुजुर्ग का बेटा पास के सरकारी स्कूल में क्वॉरेंटाइन सुविधाओं के साथ रह रहा था। मृत बुजुर्ग घर पर अकेला रहता था और अक्सर स्थानीय लोगों द्वारा देखा जाता था।

गांव वालों ने कहा है कि जब से प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया था, तब से डर की वजह से लोग उधर जाते ही नहीं थे। कभी-कभी राशन इत्यादि लेते जाते समय वह लोग उन्हें देख लेते थे।

एक स्थानीय आशा कार्यकर्ता ने कहा, "मैं 22 मार्च को उस बुजुर्ग शख्स से मिलने गई थी और उसे सेल्फ क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा था।" आशा कार्यकर्ता ने बताया 22 मार्च के बाद वह 4 अप्रैल को घर के दरवाजे पर नोटिस चस्पा करने आई थी। इस दौरान उन्हें किसी अनहोनी की भनक नहीं हुई थी।

स्थानीय महिला ग्राम प्रधान के पति महेन्द्र वर्मा ने बताया कि जिद्दी स्वाभाव होने की वजह से बुजुर्ग अपना खाना खुद ही बनाता था। यहां तक कि एक अप्रैल को वह उनके यहां से राशन भी लेकर गए थे। 4 अप्रैल को बेलहरा के निवासी डॉक्टर बृजेश के यहां से अपनी दवा भी लेकर आये थे। वह दमे के मरीज थे।

बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश चन्द्रा ने कहा कि मृतक गुजरात से आया था, इसलिए उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। मृतक को कोरोना वायरस नहीं था। लेकिन फिर भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। शव में कीड़ा पड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि इसपर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024