आजमगढ़: कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है ,लॉक डाउन में किसी को कोई समस्या ना हो जिसका भरपूर ख्याल शासन और प्रशासन कर रहा है असहाय गरीबों मजदूरों को राहत पहुंचाने का काम आजमगढ़ मंडल के मंडला आयुक्त कनक त्रिपाठी, डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे के द्वारा लगातार राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है|

आजमगढ़ में सामाजिक संगठन और समाजसेवी दिन रात हर जरूरतमंदों को जरूरत के सामान उपलब्ध करा रहे हैं इसी क्रम में आज मंडलायुक्त आजमगढ़ कनक त्रिपाठी डीआईजी सुभाष चंद दुबे व वरिष्ठ समाजसेवी आशीष राय(सोनू) अंशुमन राय पूर्व प्रधान के नेतृत्व में रानी की सराय में सैकड़ों गरीबों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, भिक्षावृत्ति एवं दिव्यांगों को कतार बद्ध रूप से बैठा कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए मंडलायुक्त पुलिस एवं समाजसेवी के सहयोग द्वारा खाद्यान्न सामग्री व भोजन वितरण किया गया मंडला आयुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा कि हर जरूरतमंदों की जरूरत को पूर्ण किया जा रहा है शासन प्रशासन हर जरूरतमंद व्यक्ति का सहयोग कर रहा है

डीआईजी जी सुभाष चंद दुबे ने कहां की आजमगढ़ मंडल में कोई भूखा न सोए हर भूखे को भोजन देना भोजन देना हमारा परम कर्तव्य है, इस मौके पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी अंशुमन राय, आशीष राय सोनू, एसडीएम सदर, उपायुक्त खाद्य एवं रसद पीके मिश्रा, सीआरओ, तहसीलदार सदर सहित जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे