मुंबई: इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के महामारी से जूझ रहा है। महाराष्ट्र में देश के दूसरे राज्यों की तुलना में सर्वाधिक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ऐसे समय में सरकार हर स्तर पर इस महामारी से लड़ने का प्रयास कर रही है।

इसी क्रम में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना को लेकर धर्म से जोड़कर फैलाए जा रहे अफवाह व कोरोना संक्रमण से जुड़ी अफवाह की खबरों को लेकर कहा है कि कोरोना वायरस की तरह, एक सांप्रदायिक वायरस भी है। मैं उन सभी लोगों को चेतावनी दे रहा हूं, जो नागरिकों को गलत संदेश फैला रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई मजे के लिए भी ऐसे वीडियो साझा कर रहे हैं, उन लोगों को भी मैं चेतावनी दे रहा हूं। ठाकरे ने कहा कि आप लोग इस बात को समझें कि यह COVID-19 वायरस लोगों को बीमारी देने से पहले कोई धर्म नहीं देखता है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज की घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार की रात अचानक नागपुर के जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी ख़ालिक़ को फ़ोन किया था।