वाशिंगटन: कोरोना वायरस संक्रमण के संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के लिए अगले दो हफ्ते 'बहुत पीड़ा' वाले रहने वाले हैं। साथ ही व्हाइट हाउस ने आगाह किया है कि इस संक्रमण से करीब 240,000 अमेरिकी लोगों की जान जा सकती है। व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, 'अगले दो हफ्ते बहुत, बहुत ज्यादा पीड़ादायक रहने वाले है।'

ट्रंप ने कोरोना महामारी को 'प्लेग' बताया और कहा, 'मैं चाहता हूं कि हर अमेरिकी को मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहना चाहिए जो हमारे सामने आने वाला है।'

इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 865 लोगों की मौत हुई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार शाम तक पिछले 24 घंटे में ये मौतें हुई हैं। कोरोना से एक दिन में अमेरिका में ये सबसे ज्यादा मौते हैं। इसी के साथ अमेरिका में मृतकों की संख्या 3500 के पार हो गई है।

बहरहाल, व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस रिस्पॉन्स कॉरडिनेटर डेबोर्हा बिर्क्स ने कहा, 'कोई जादू या थैरेपी इसके लिए अभी मौजूद नहीं है। ये केवल हमारा व्यवहार है जिसने पिछले 30 दिनों में पूरी तस्वीर बदल दी।'

बिर्क्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक चार्ट दिखाते हुए आशंका जताई कि किस तरह अमेरिका में इस महामारी से एक लाख से करीब 240,000 लोगों तक की मौत हो सकती है।