नोएडा: नोएडा के सीजफायर कंपनी के 16 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद नोएडा जिला प्रशासन ने कंपनी को सील कर दिया है। इसके साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ने कंपनी के एडमिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 135 में स्थित इस कंपनी के एडमिन ने विदेश से ऑडिटर बुलाया था, जिसने 14, 15 और 16 मार्च को कंपनी का ऑडिट किया था, लेकिन कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना नहीं दी। इसके बाद कंपनी के 16 लोग और उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

सीजफायर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर कार्रवाई न होने से पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई थी। योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे थे और अधिकारियों से बात की थी।