मेरठ: मेरठ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ खतरनाक तरीके से बढ़ गया है। रविवार को आठ मरीज़ मिलने के बाद आज और आठ मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । सुत्रों का मानना है कि मेरठ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ और बढ़ सकता है।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि सोमवार को कुल 17 सैंपल्स की जांच की गई। जिनमें छह नए केस मिले हैं। अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। इनमें से अधिकाँश महाराष्ट्र से आए मरीज के रिश्तेदार हैं, जो आपस में एक दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित हुए। अभी और सैंपलों की जांच की जा रही है जिसमें कई पॉजिटिव मिल सकते हैं।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग की 40 टीमों ने घर-घर पहुंचकर लोगों की स्क्रीनिंग की। देर रात तक कार्यवाही जारी रही। माइक्रोबायोलोजी विभाग की टीम ने कई स्थानों पर पहुंचकर सैंपल भी लिया, जिसकी जांच सोमवार को हुई । महाराष्ट्र से आये युवक की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी। शनिवार को उसकी पत्‍नी और तीन सालों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन इलाकों को धीरे- धीरे सील किया जा रहा है जहां- जहां ये मरीज रहे हैं।