नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। यही वजह है कि संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च की शाम पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद से ही पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। इस महामारी से बचने एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है और सरकार लगातार जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है।

इसी बीच आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है। शक्तिकांत दास ने इस महामारी से बचाव के लिए फिलहाल डिजिटल लेन-देन करने की अपील है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस देश के लिए हर तरह से बड़ा संकट है और बचाव ही एकमात्र उपाय है।

वीडियो में शक्तिकांत दास ने कहा, 'कोरोना वायरस की वजह से देश संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में लोग घर पर रहकर ही डिजिटल ट्रांजैक्शन करें। इसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल ऐप के जरिये लेन-देन करें।' RBI गवर्नर ने कहा कि डिजिटल लेन-देन करें और सुरक्षित रहें।