लखनऊ: डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सेतु निगम के जूनिनियर इंजीनियर्स ने कोरोना संक्रमण के दौरान आई आपदा के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। प्रदेष अध्यक्ष श्रीप्रकाष गुप्ता ने कार्यकारिणी की सहमति के बाद बताया कि सीमित संख्या में निगम में जूनियर इंजीनियर्स होने के बाद भी यह राषि आठ से दस लाख रूपये होगी।

उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष सहित उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के कारण हमारे बहुत से नागरिक विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जिनका हमारे डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कुशलता पूर्वक इलाज किया जा रहा है। घर से सुदूर स्थानों पर रह रहे गरीब, मजदूर तथा बेसहारा व्यक्तियों को प्रदेश सरकार द्वारा भोजन कराने एवं ठहरने की भरपूर व्यवस्था की जा रही है। देश एवं प्रदेश मे लाक डाउन है। कोरोना वायरस को लेकर आम जनमानस में डर एवं दहशत का माहौल व्याप्त है। ऐसी विषम परिस्थितियों में एक सच्चे भारतीय नागरिक नाते एंव दायित्वों का निर्वहन करते हुए सेतु निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का प्रत्येक अभियन्ता सदस्य उ. प्र. सरकार के साथ हर स्तर पर मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए साथ चलने का निर्णय लिया है। ऐसे कठिन समय में सेतु निगम का प्रत्येक जूनियर इंजीनियर अपने एक दिन का वेतन उत्तर प्रदेश सरकार के राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया है।