नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए चुनौतियों से निपटने के लिए गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने छोटे एवं मझोली इकाइयों (SMB), स्वास्थ्य संगठनों और सरकारी एजेंसियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों का समर्थन करने के लिए 80 करोड़ डॉलर (करीब 5900 करोड़ रुपये) से अधिक की मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है. पिचाई ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. दुनियाभर में कोरोनावायरस लगातार अपने पैर फैला रहा. इस बीमारी से करीब 20,000 लोगों के मौत होने की सूचना है.

सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा- "दुनियाभर में छोटे एवं मझोले कारोबार को गूगल एड क्रेडिट के रूप में 34 करोड़ डॉलर मिलेंगे. ये राशि उन इकाइयों के लिए उपलब्ध होगी, जिनके खाते पिछले एक साल से सक्रिय हैं. इसका नोटिफिकेशन उनके गूगल एड खाते पर नजर आएगा. इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन और 100 से ज्यादा सरकारी एजेंसियों को 25 करोड़ डॉलर की विज्ञापन सहायता दी जाएगी. वहीं, एनजीओ और बैंकों के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश कोष बनाया जाएगा, जो एनजीओ और वित्तीय संस्थानों की मदद करेगा ताकि छोटे कारोबारों के लिए पूंजी की व्यवस्था की जा सके. इसके अलावा, उन्होंने अन्य सहायता देने की भी प्रतिबद्धता जताई है."

दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. अब तक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हैरानी वाली बात है कि अब ये 1,00,000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. शुक्रवार को जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने यह फैक्ट्स सामने रखे. अमेरिका में शुक्रवार शाम छह बजे तक 1,544 मौत समेत 1,00,717 मामले दर्ज किए गए. सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं. अमेरिका में संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर के देश इटली से करीब 15,000 और चीन से 20,000 से अधिक मामले हैं.