नई दिल्ली: कोरोना से गुरुवार को 7 जानें गई थीं और इस वायरस से संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए थे। आज अभी तक जो मामले आए हैं वो कल की तुलना में कम हैं। आज सुबह से अभी तक सरकार के अनुसार, करीब 30 मामले सामने आए हैं। ऐसे में कोरोना के केस में कमी से राहत मिली है। इस जानलेवा वायरस ने अब तक 17 लोगों की जान ले ली है।

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 29 मामले यात्रा से जुड़े हैं, जबकि 10 मामले संपर्क में आने से हैं। कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है, एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। विभाग ने एक बयान में बताया कि 31 लोग दिल्ली के अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जबकि एक का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित मरीजों में मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल है।