डीसीबी बैंक ने देश में कोविड – 19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता देने के लिए 1 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है। बैंक ने यह कदम कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किए गए 23 मार्च, 2020 के परिपत्र के संदर्भ में उठाया है, जिसमें काॅर्पोरेट कंपनियों से कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत कोविड – 19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए कहा गया था। इसी क्रम में डीसीबी बैंक देश में कोविड – 19 से उपजे हालात से निपटने के लिए चलाए जा रहे अभियान में विभिन्न एजेंसियों और भागीदारों के साथ मिलकर काम करेगा। बैंक 1 करोड़ रुपए के फंड का इस्तेमाल अगले 3 महीनों के भीतर करेगा। डीसीबी बैंक भारतीय समाज और इसके लोगों की समग्र बेहतरी के लिए अपनी सीएसआर पहल के तहत कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।