कहा- हालात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं लोग, कृपया खुद को और परिवार को बचाएं

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बावजूद कई जगहों पर लोग सड़क पर घूमते दिखे तो PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन को कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे, कृप्या खुद को और परिवार को बचाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

बता दें कि कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू’ की अपील का देशभर में जबर्दस्त असर देखा गया था। इस दौरान सड़कों पर अभूतपूर्व सन्नाटा पसरा रहा और शाम पांच बजे लोगों ने अपने घरों की बाल्कनी और दहलीज पर थाली, शंख और ताली बजाकर संकट की इस घड़ी में राष्ट्रसेवा कर रहे लोगों के प्रति सम्मान जाहिर किया। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा कि ये अभी शुरुआती लड़ाई है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।'