नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने में मदद करने वाले लोगों के सम्मान में रविवार शाम को 5 बजे लोगों से अपने-अपने घरों में ताली बजाने के पीएम मोदी की अपील पर राहुल गांधी ने कटाक्ष किया है।

उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले लोगों को ताली बजाने से मदद नहीं मिलेगी, सरकार को आर्थिक पैकज का ऐलान करना चाहिए।

दरअसल पीएम मोदी ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में ताली या थाली बजाकर कोरोना से निपटने में मदद कर रहे लोगों का सम्मान करने की अपील की है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस हमारी नाजुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है। तुरतं कदम उठाए!'