नई दिल्ली: कच्चे तेल का भाव लगातार गिर रहा है, लेकिन आज एयरलाइन कंपनियों को इसका फायदा मिला है। एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) जिसे जेट फ्यूल भी कहते हैं, उसकी कीमत में 6700 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। नई कीमत 21 मार्च से ही प्रभावी हुई है। एटीएफ की कीमत घटने से आने वाले दिनों में हवाई सफर और सस्ता होगा।

कोरोना से एविएशन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यात्रियों की संख्या काफी घट गई है जिसके कारण एयरलाइन कंपनियों का काफी नुकसान हो रहा है। फिलहाल तो इंटरनैशनल फ्लाइट पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में सस्ते फ्यूल से एयरलाइन कंपनियों को भी थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी।

डमेस्टिक एयरलाइन्स के लिए एक किलोलीटर एटीएफ की नई कीमत दिल्ली में 50171 रुपये, कोलकाता में 55555 रुपये, मुंबई में 49726 रुपये और चेन्नै में 52045 रुपये हैं। कल (19 मार्च) तक यह कीमत 56859 रुपये, 62160 रुपये, 56400 रुपये और 58875 रुपये थीं।