जहाँ पूरी दुनिया कोरोना को लेकर चिंता में हैं वहीँ दूसरी तरफ हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री ने इस पर फ‍िल्‍म बनाने की तैयारी कर ली है।

दिल्‍ली टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बाजीराव मस्‍तानी', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स', 'बदलापुर', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फ‍िल्‍मों का निर्माण करने वाली कंपनी इरोज इंटरनैशनल ने 'कोरोना प्‍यार है' नाम से फ‍िल्‍म रजिस्‍टर कराई है। यह COVID-19 पर रजिस्‍टर हुई पहली फ‍िल्‍म है।

बता दें, साल 2000 में रितिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्‍म 'कहो ना प्‍यार है' रिलीज हुई थी जो कि ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई। अब उसी से मिलते-जुलते नाम वाली 'कोरोना प्‍यार है' ऑडियंस को देखने को मिलेगी।

प्रोडूसर क्रिशिका लुल्‍ला ने बताया, 'अभी कहानी पर काम चल रहा है। जब सबकुछ नॉर्मल हो जाएगा, तब इस प्रॉजेक्‍ट की हम शुरुआत कर देंगे।' फिल्‍म में ऐक्‍टर्स कौन होंगे, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इसके अलावा एक और प्रॉडक्‍शन हाउस इंडियन मोशन पिक्‍चर प्रड्यूसर्स असोसिएशन ने भी फ‍िल्‍म रजिस्‍टर कराई है। इसका नाम 'डेडली कोरोना' रखा गया है।