नई दिल्ली: कर्नाटक के कालाबुरागी क्षेत्र में बुधवार को एक 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। उसे कोरोना वायरस का संदिग्ध बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है।

पीटीआई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि ऐसा संदेह है कि मरने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था। हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि मरने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में था या नहीं। अगर ऐसा हुआ, तो यह भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत होगी।

जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, मृतक का नाम मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी है। विभाग के अधिकारियों ने कहा, 'उसके नमूने जांच के लिए बेंगलुरु की एक लैब में भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।

दो दिन पहले 9 मार्च को भी यह खबर आई थी कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसे कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में यह साबित नहीं हुआ कि उसकी मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई थी।