नई दिल्ली : कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 58 भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले बैच के साथ भारतीय वायुसेना का विमान C-17 ग्लोबमास्टर हिंडन वायु सेना स्टेशन (गाजियाबाद) में लैंड हुआ। ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत ने चिकित्सकों के एक विशेष दल के साथ सोमवार को भारतीय वायु सेना का परिवहन विमान रवाना हो गया था। भारतीय वायु सेना के अनुसार उसके सी-17 ग्लोब मास्टर सैन्य विमान ने ईरान के लिए हिंडन एयरबेस से रात आठ बजकर तीस मिनट पर उड़ान भरी थी।