नई दिल्ली: आज 8 मार्च को महिला दिवस पूरे विश्व भर में मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अपना सोशल मीडिया अकाउंटस किसी ऐसी महिला के नाम आज करेंगे, जो अपने काम की वजह से देश और दुनिया के लिए आदर्श व प्रेरणा श्रोत हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि जलवायु कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने पीएम मोदी के द्वारा दिए जाने वाले सम्मान को लेने से इनकार कर दिया है।

मोदी सरकार ने लिसिप्रिया कंगुजम को एक प्रेरणा देने वाली बताया है। हालांकि, लिसिप्रया ने इस सम्मान पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप मेरी आवाज को नहीं सुन रहे हैं तो कृपया मेरा सम्मान न करें।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा लिए जाने वाले इस पुरस्कार को लेने से मना कर दिया है। इसके पीछे ट्वीट करते हुए उसने कहा है कि पीएम मोदी यदि आप मेरी आवाज नहीं सुन सकते तो आप मुझे सम्मान ना करें। मेरे चुनाव के लिए सरकार और आपको धन्यवाद। दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार से नया जलवायु कानून बनाने का कंगजुम आग्रह कर रही है।