विदेशी पर्यटक और उसकी पत्नी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जयपुर: जयपुर में भर्ती इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई जिसे पुष्टि के लिए पुणे की एनआईवी भेजा गया है। इस बीच राज्य सरकार ने राज्यभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। सरकार ने ‘त्वरित प्रतिक्रिया टीमें’ बनाई हैं जो इटली के पर्यटन दल के संपर्क में आए सभी लोगों की अनिवार्य ‘स्क्रीनिंग’ करेगी। जयपुर में इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पर्यटक के नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजा गया था। राजस्थान में यह अपनी तरह का पहला एवं देश में छठा मामला है। वहीं मंगलवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती इस पर्यटक की पत्नी की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।