क्राइस्टचर्च : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। कोहली शनिवार को क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में 3 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले वह वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 2 और 19 के ही स्कोर बना पाए थे।

कोहली न्यूजीलैंड के इस दौरे पर अब तक 10 पारियों में केवल एक अर्धशतक की मदद से 227 रन ही बना सके हैं। पिछली पांच इंटरनेशनल पारियों में कोहली 3,19,2,9 और 15 महज 48 रन ही बना पाए हैं।

कोहली को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने आउट किया और इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को सर्वाधिक 10 बार आउट करने वाले खिलाड़ी बन गए। साउदी के अलावा जेम्स एंडरसन और ग्रीम स्वान ने कोहली को 8-8 बार आउट किया है।

अब कोहली लगातार 21 इंटरनेशनल पारियों में शतक बनाने में असफल रहे हैं।कोहली का ये शतक के लिए 2014 के बाद से सबसे लंबा इंतजार है।

इससे पहले कोहली 2011 में लगातार 24 पारियों और 2014 में लगातार 25 इंटरनेशनल पारियों में एक भी शतक नहीं बना पाए थे।

विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की टेस्ट पारी खेलते हुए बनाया था। इसके बाद से वह अपनी पिछली 21 इंटरनेशनल पारियों में 6 अर्धशतक ही बना पाए हैं, पर इनमें से एक को भी शतक में नहीं बदल पाएं हैं।