नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के खाने की गुणवत्ता पर रह-रहकर बहस होती रहती है। कभी खाने में छिपकली तो कभी कॉकरोच की खबरें अकसर सुनने को मिलती है। इस बार एक यात्री ने रेलवे की बिरयानी में मकड़ी मिलने की शिकायत की है। यात्री ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर शिकायत की थी। शिकायत पर रेलवे ने खेद जताते हुए पीएनआर और अन्य डीटेल्स यात्री से मांगे हैं।

खाने में मकड़ी मिलने का मामला बीते शुक्रवार को शेषाद्री एक्सप्रेस में सामने आया है। मितेश सुराणा नाम के यात्री ने बिरयानी में दिख रही मकड़ी की तस्वीर ट्वीट करते हुए रेल मंत्रालय से शिकायत की। शिकायत के करीब 10 मिनट बाद ही रेल मंत्रालय की ओर से इस पर खेद जताया गया। रेलवे सेवा की ओर से किए गए जवाबी ट्वीट में मंत्रालय ने मितेश से कार्रवाई के लिए पीएनआर नंबर समेत कई आवश्यक जानकारी मांगी।

यात्री मितेश ने अपने ट्वीट में बताया था कि आईआरसीटीसी की ओर से परोसी गई बिरयानी में मकड़ी निकलने की शिकायत जब उन्होंने पेंट्री कार के प्रबंधक से की तो सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने तस्वीर के साथ रेल मंत्री, रेल मंत्रालय और आईआरसीटीसी को टैग करते हुए शिकायत की।