रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच: कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत नगर पालिका परिषद मेे अमल दरामद कराने पहंुचे अधिवक्ता की टैक्स इंस्पेक्टर से कहासुनी व हाथापाई होने के बाद मामले मे तूल पकड़ लिया। अधिवक्ता के द्वारा पालिका कर्मी पर हाथ उठाये जाने के बाद आक्रोशित पालिका कर्मियो ने पालिका कक्ष मे मौजूद अधिवक्ता को घेर लिया और काम-काज छोड़ सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे। वहीं अधिवक्ता से बदसलूकी व पालिका मे रोके जाने की सूचना मिलते ही अधिवक्तागण भी मौके पर भारी संख्या मे एकत्र हो गये। मामले के बढ़ने की सूचना पाकर तीन थानो की पुलिस मौके पर पहंुची। वहीं उच्च अधिकारियो नेे दोनो पक्षो के मध्य वार्ता कर सुलह कराकर मामला रफा-दफा कर दिया।

प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार की अपरान्ह अमल दरामद कराने अधिवक्ता आशुतोष श्रीवास्तव टैक्स इंस्पेक्टर के कक्ष पहंुचे। जहां किसी कार्य मे व्यस्त होने के कारण टैक्स अधीक्षक आशुतोष गुप्ता की अधिवक्ता से कहासुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनो के बीच हााथापाई होने लगी। पालिका कक्ष मे पालिका कर्मी के साथ अधिवक्ता द्वारा हाथापाई किये जाने की सूचना मिलते ही पालिका कर्मी एकत्र हो गये और कक्ष मे मौजूद अधिवक्ता को घेर लिया। आक्रोशित पालिका व सफाई कर्मियो ने अधिवक्ता के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर बैठ गये। इस दौरान काफी देर तक मार्ग जाम होने से वाहनो की कतारे लग गई। दूसरी ओर अधिवक्ता के साथ बदसलूकी किये जाने व पालिका कक्ष मे रोके जाने की भनक लगते ही अधिवक्तागण भड़क उठे और काफी संख्या मे एकत्र होकर नगर पालिका की ओर पहंुचे।

अधिवक्ता व पालिका कर्मी के मध्य मामूली बात को लेकर उत्पन्न विवाद के बढ़ने की जानकारी होेते ही मौके पर कोतवाली नगर की पुलिस पहंुची और दोनो पक्षो को समझाने का भरसक प्रयास किया परन्तु कोई पक्ष सुलह को राजी नही हुआ। वही विवाद होने की सूचना पाकर मौके पर कवरेज करने पहंुचे कुछ मीडिया कर्मियो के साथ अधिवक्ताओ ने बदसलूकी भी की। इस बीच मामले का संज्ञान लेकर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश यादव, एएसपी सिटी अजय प्रताप सिंह, सीओ टी0एन0दूबे आदि द्वारा पालिका के ईओ पवन कुमार, पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खां तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र व अन्य पदाधिकारियो के साथ वार्ता कर दोनो पक्षो के मध्य आपसी सुलह कराकर मामले को शान्त कराया। वही मौके पर मौजूद कुछ लोगो का कहना था कि कागजोे की खानापूर्ति के लिये रूपयो की सौदेबाजी को लेकर अधिवक्ता व पालिका कर्मी के बीच विवाद उत्पन्न हुआ।