भारत के नम्बर वन स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी शाओमी ने आज अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले रेडमी ए सीरिज स्मार्टफोन का नया फोन रेडमी 8ए ड्यूअल जारी किया। इसमें है नया औरा एक्सग्रिप डिजाइन और ड्यूअल रियर कैमरा। रेडमी ने अपना पोर्टफोलिया भी बढ़ाया है और रेडमी पावर बैंक 10000 एमएएच और रैडमी पावर बैंक 20000 एमएएच भी जारी किए हैं। रेडमी 8ए ड्यूअल ने एक कदम आगे बढ़ाया है और रेडमी ए सीरिज में पहली बार ड्यूअल कैमरे लगाए हंै। इसमें 13 एमपी प्राइमरी सेंसर सर्पोटेड और एक 2 एमपी डेप्थ सेंसर है जो शानदार पोर्टेªट बनाता है। इसके हार्डवेयर में शाओमी की सक्षम एआई सीन डिटेेक्शन तकनीक और एआई पोट्र्रेट मोड है। आगे की तरफ सेल्फी, वीडियो काॅल और एअई फेस अनलाॅक के लिए 8 एमपी कैमरा है। रेडमी 8 ए ड्युअल में पूरी तरह से नई औरा एक्सग्रिप डिजाइन है जो रेडमी 8 ए मी में लाई गई और पसंद की गई औरा वेव ग्रिप डिजाइन से और बेहतर है। औरा एक्सग्रिप डिजाइन से प्रीमियम अनुभव मिलता है और पीछे की तरफ मैश पैटर्न है, जो अच्छा ग्रिप देती है और फिंगरप्रिंट लगने से बचाती है। रेडमी 8 ए ड्यूअल में 15.8 सेमी (6.22) डाॅट नाॅच एचडी प्लस आईपीएस डिस्पले है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19ः9 है जो गजब का अनुभव देता है। इसमें 5000 एमएएच की उच्च क्षमता की दो दिन चलने वाली बैट्री है जो 18 वाॅट फास्ट चार्ज हो सकती है (10 वाॅट का फास्ट चार्जर साथ है)। इसे टाइप सी पोर्ट के जरिए रिवर्स चार्ज भी किया जा सकता है। अब रेडमी के सभी स्मार्ट फोन टाइप सी पोर्ट और 18 वाॅट फास्ट चार्जिंग के साथ आते है। इसमें क्वाॅलकाॅम स्नेपड्रेगन टीएम 439 आॅक्टा-कोर चिपसैट लगा है। यह 2जीबी प्लस 32 जीबी और 3 जीबी प्लस 32 जीबी के साथ 2 प्लस 1 ड्यूअल सिम स्लाॅट वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर स्टोरेज क्षमता को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।