सेवायोजन विभाग के संयुक्त रोजगार मेले में आयेगी 50 कम्पनियां, चार हजार को मिलेगा रोजगार

लखनऊ। सेवायोजन विभाग, लखनऊ एवं श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 15 फरवरी को वृहद रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्या प्रात: 11 बजे करेंगे। श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यशंंस के प्रागण में सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक चलने वाले इस मेले की जानकारी आज यहां पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती सुधा पाण्डेय एवं श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाईस चेयरमैन श्री निर्मेश सिंह ने संयुक्त रूप से दी। पत्रकारों को बताया गया कि इस मेले में शामिल पचास से अधिक नामी कम्पनियां अमेजन, एचसीएल, एचडीएफसी बैंक, रंस्टाड, श्रीराम ग्रुप, मैरियट, सोनाटा फाइनेन्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, जेनपैक्ट, कोटक लाइफ इन्शुरन्स एगॉन लाइफ, टेक्टडिंड्रा, यूनिकोड, जोमाटौ, स्विगी, यूरेका फोब्र्स, बजाज कैपिटल आदि हिस्सा ले रही है। जो मेले में हजारों की संख्या में हिस्सा ले रहे युवाओं में से चार हजार लोगों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान करेगी। मेले के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुये आयोजकों ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई डिप्लोमा, यूजी पीजी के कॉमस, साइंस, आट्र्स, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट इंजीनियरिंग, आईटी, फार्मेसी, आयुर्वेदिक के छात्र एवं युवा भाग ले सकेंगे। भाग लेने प्रतिभागियों को आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। इस मेले में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का सेवायोजन विभाग के पोर्टल http://sewayoan.up.inc.in/एवं श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यशंस की वेबसाईट www.ssimt.edu.in/jobfair2020 पर पंजीकरण जारी है़। पंजीकरण में जिस तरह से लोगों ने रूचि दिखायी है, उससे अनुमान है कि मेले में लगभग दस हजार बेरोजगार युवा पहुंचेगें। आयोजकों ने बताया कि इच्छुक युवा अभी भी मेले में हिस्सा लेने के लिये अपना पंजीकरण करा सकते है।