रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच 12 फरवरी। जिले के प्राचीन महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर कई विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में आज उच्च पदों पर आसीन है और कार्य कुशलता व व्यवहार से बलबूते महाविद्यालय नाम रोशन कर रहे हैं। लगन व गंभीरता के साथ किये गये कड़े परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यह बाते किसान पी.जी. कालेज के युवा महोत्सव में प्रबन्ध समिति के सचिव मेजर डा. एस.पी. सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त कही।

उन्होने कहा कि विद्यार्थी व अभिभावक, शिक्षकों के दिखाये गये मार्ग पर चलकर जीवन मे सफलता प्राप्त कर सकते है। अभिभावक, विद्यार्थी के के प्रथम शिक्षक होते है और बच्चे को सद्गुण देने में इनका सबसे बड़ा योगदान होता है। उन्होने शिक्षकों से अपेक्षा कि वह अपने विद्यार्थी के जीवन को आदर्श स्वरूप देने में अपने महती भूमिका निभायें। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही कालेज के छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व न्यायाधीश के.पी. सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. डी.के. सिंह, प्राचार्य डा. एस.सी. त्रिपाठी, प्रोफेसर डा. शिवम् श्रीवास्तव, प्रोफेसर राजवीर सिंह, उप प्राचार्य डा. मो. उसमान, डा. सत्यभूषण सिंह, संघ के जिला प्रचारक राहुल, युवा भाजपा नेता शिवम जायसवाल, अजय त्रिपाठी आदि प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।