रमेश चंद्र गुप्ता

बहराइच: दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश चन्द्र भान के नेतृत्व में 8549 वादों का निस्तारण किया गया।

यह जानकारी देते हुए अपर जनपद न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/नोडल अधिकारी लोक अदालत अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि उक्त निस्तारित वादों/प्रकरणों में शमनीय आपराधिक के 2713 वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं के 11 वाद, पारिवारिक/वैवाहिक विवाद के 06 वाद, अन्य सिविल वाद के 10 वाद, अन्य प्रकृति के 292 वाद, राजस्व वाद के 1396 वाद व प्री-लिटिगेशन/बैंक वसूली के 3481 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित वादों एवं प्री-लिटिगेशन/बैंक वसूली के सेटेलमेण्ट की कुल 24 करोड़ 17 लाख 105 रूपये है। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जनपद न्यायाधीश चन्द्र भान ने प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश चन्द्र द्वितीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र सचान, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी व जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ईश्वर शरण कन्नौजिया के साथ न्यायालय परिसर में विभिन्न बैंकों व अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा लगाये गये काउण्टर्स का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।