नई दिल्ली: मर्सिडीज-बेंज ने 15वें आटो एक्सपो 2020 में दुनिया के सबसे तेज सीरीज प्रोडक्शन फोर डोर कूपे और भारत में अब तक के सबसे तेज, एएमजी जीटी 63एस 4एमएटीआईसी 4 डोर कूपे को लाॅन्च किया। साथ ही, मर्सिडीज-बेंज ने बहुप्रतीक्षित एएमजी ए35 4एम लिमोसिन को प्रदर्शित किया। मर्सिडीज-बेंज ने इस खास माॅडल के प्रति पूरी तरह से नया एप्रोच अपनाया है, और स्पेशियसनेस (भरपूर जगह) के नये अहसास को इसके साथ मिश्रित कर सेडान सेगमेंट में क्रांति ला दी है। ए-क्लास लिमोसिन, मर्सिडीज-बेंज के दमदार सेडान पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और यह वर्ष 2020 में भारत में उतारे जाने वाले प्रमुख प्रोडक्ट्स में से एक होगा। यह उन युवा ग्राहकों को आकर्षित करेगा, जो बहुत अधिक स्टायलिश सैलून के साथ आधुनिक टेलीमेटिक्स एवं इंफोटेनमेंट सिस्टम्स और हाई लेवल परफाॅर्मेंस एवं पैसेंजर्स व लग्गेज के लिए भरपूर जगह चाहते हैं। मर्सिडीज-बेंज ने स्पोर्टी एवं स्टायलिश लग्जरी एसयूवी, न्यू जीएलए भी प्रदर्शित की, जिसका वल्र्ड प्रीमियर दिसंबर 2019 में था। न्यू जीएलए की डिजाइन अत्याकर्षक है जो अपने वर्ग को नये सिरे से परिभाषित करता है। इसमें मैस्क्युलीन आॅफ-रोडर जीन्स और मर्सिडीज-बेंज के शुद्ध अनुभव की फिलाॅसफी संयोजित है। अब न्यू जीएलए में और अधिक दमदार पैमाने व ठवन हैं जो इसके एसयूवी स्टांस में चार चांद लगाते हैं। 15वें आॅटो एक्सपो में अत्याधुनिक जीएलई ‘हिप-हाॅप’ को भी प्रदर्शित किया गया। यह सभी तरह से उत्कृष्ट एक्टिव ड्राइविंग सहायता और अनूठे एमबक्स उपयोगकर्ता अनुभव मल्टीमीडिया सिस्टम से सुसज्जित है। यह टच एवं एआई-आधारित वाॅयस कंट्रोल से भी सुसज्जित है, जो बेजोड़ शहरी एवं आॅफ-रोड एसयूवी अनुभव प्रदान करता है। मर्सिडीज-बेंज कार्स के हेड आॅफ ओवरसीज रिजन, मैथियस ल्यूर ने कहा, ‘‘भारत मर्सिडीज-बेंज के लिए एक महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार रहा है और थ्री पॉइंटेड ने ग्राहकों का शुद्ध विश्वास अर्जित किया है जो एक मौलिक रूप से मजबूत ब्रांड की पहचान है। हमारे ग्राहक हमारे द्वारा की जाने वाली हर चीज के केंद्र में होंगे और यह हमारा प्रयास होगा कि हम उन्हें नवीनतम उत्पादों और प्रौद्योगिकियों और सर्वश्रेष्ठ खुदरा व ग्राहक सेवा के अनुभवों की पेशकश करें।’’ मर्सिडीज-इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘ प्रदर्शित उत्पादों की रोमांचक और अभिनव लाइन-अप हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह देश के मोटर वाहन क्षेत्र की क्षमता में हमारे विश्वास का संकेत है। एक ग्राहकोन्मुखी ब्रांड के रूप में, इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से मौजूदा व संभावित दोनों ही तरह के हमारे ग्राहकों तक पहुंच पाना हमारे लिए बेहद संतोषजनक और लाभदायक है, और इसके जरिए हम उन्हें दिखा सकेंगे कि वर्ष 2020 में उनके लिए हमारे पास क्या है। प्रदर्शित उत्पादों की रेंज वास्तव में मर्सिडीज-बेंज के भीतर की ऊर्जा को दर्शाती है क्योंकि हमारा लक्ष्य भारत में अगले वर्ष भी नंबर 1 लग्जरी कार निर्माता बने रहना है।’’