नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर आरएसएस पर हमला बोला है. उन्होंने आरएसएस को धर्म का धंधा करने वाला बताया है. बता दें कि बुधवार को सुपौल में कन्हैया कुमार के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला दिया था. कन्हैया ने ट्वीट कर कहा है कि ''हिंदू होने और संघी होने में क्या फर्क है? हिंदुओं के लिए धर्म आस्था है और संघियों के लिए धंधा.''

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जन-मन यात्रा के तहत संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित सभा में शामिल होने आ रहे कन्हैया कुमार को सुपौल में जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा. जैसे ही कन्हैया का काफिला मल्लिक चौक पर पहुंचा, सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवाओं ने कन्हैया के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

इसी क्रम में काफिले की गाड़ियों पर युवकों ने पथराव भी कर दिया था. इस पथराव में काफिले में शामिल दो वाहनों के शीशे टूट गए. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कन्हैया कुमार को सभा में जाने की अनुमति नहीं दी गई और काफिले को सहरसा की ओर रवाना कर दिया गया.