लखनऊ: कल्याणी ग्रुप की सुरक्षा उत्पादक्षेत्र की कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (केएसएसएल) और बल्गेरिया की आर्सेनल जॉइंट स्टॉक कंपनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत में छोटे शस्त्र और गोला-बारूद के निर्माण के लिए यह स्ट्रैटेजिक साझेदारी की गयी है। एआर 7.62 गुणे 39 एमएम असॉल्ट रायफल आणि एमजी 7.62 गुणे 51 एमएम मशीन गन सीरिज के विनिर्माणकी क्षमताओं को भारत में विकसित करने के महत्वकांक्षी उद्देश्य से केएसएसएल और आर्सेनलयह दोनों कंपनियां साथ मिलकर काम करेंगी। सुरक्षा दलों की आवश्यकता के अनुसार खास प्रकारके गोला-बारूद बनाने के लिए दस सालों के प्रोग्राम में भी यह साझेदारी सक्रीय रूप सेहिस्सा लेगी। आर्सेनल के छोटे शस्त्र भारत में पिछले कई दशकों से इस्तेमाल किए जा रहेहैं और उनका अच्छा प्रदर्शन लगातार साबित हुआ है। केएसएसएल के चेयरमैन श्री रजिंदरसिंग भाटिया नेबताया, छोटे शस्त्रों के विनिर्माण क्षेत्रमें प्रवेश करते हुए हम बहुत खुश और उत्सुक हैं। इस स्ट्रैटेजिक साझेदारी से वैश्विकस्तर के डिजाइन के साथ ओईएम के तौर पर आर्सेनल की आज तक की तकनीकी, ज्ञान और अनुभव निपुणताएं और कल्याणी ग्रुप की विकास औरप्रौद्योगिकी क्षमताओं का मिलाप हो रहा है। इस साझेदारी से सुरक्षा दलों के लिए देशमें बनाए गए, सर्वोत्तम गुणवत्ता के और कम खर्चके शस्त्र मुहैया कराए जाएंगे। केंद्र सरकारके श्मेक इन इंडियाश् अभियान के लिए यह साझेदारी अनुरूप है। आर्सेनल 2000 जेएस कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हरिस्तो इबोयूचेव ने बताया, भारत के रक्षा मंत्रालय के लिए असॉल्ट रायफल, मशीन गन और गोला-बारूद के विनिर्माण में कल्याणी ग्रुपके साझेदार के रूप में मेक इन इंडिया अभियान में भाग लेने वाली बल्गेरिया की पहली डिफेन्सओईएम बनना हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है।