20.7 बिलियन अमेरिकी डाॅलर वाले महिन्द्रा ग्रुप के अंग महिन्द्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड और भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अग्रणी अब एक नए काॅरपोरेट ब्रांड की पहचान, नए लोगो और “स्पार्क द न्यू“ की नई टेगलाइन के साथ आ रहा है। ब्रांड की नई पहचान ब्रंाड को नई उर्जा देगा ताकि यह दुनिया में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी टेक्नोलाॅजी साॅल्यूशंस बनने के अपने वैश्विक सपने को पूरा कर सके। यह पहचान पोर्टफोलियो को सरल भी बना रही है ताकि वाहन और हार्डवेयर साॅल्यूशंस अब “एमई“ ब्रांड में और साॅफटवेयर साॅल्यूशंस “नेमो“ ब्रांड के तहत आएंगे। नई पहचान में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि इसका लोगो डिजिटल दुनिया के साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन कम्पोनेंट्स व वाहनों में आसानी से काम कर जाए। नई ब्रांड पहचान से यह ब्रांड भारतीय और वैश्विक बाजारों तक आसानी से और स्पष्ट उद्देश्य और पहचान के साथ पहुंच सकेगा। नए ब्रांड के जरिए महिन्द्रा इवी भारतीय सड़कों पर 200 मिलियन इलेक्ट्रिक किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। महिन्द्रा इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा पूरे किए गए 200 मिलियन से ज्यादा ईकिलोमीटर्स के सफर ने 22 हजार मैट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन से भारत को बचा लिया। यह होता तो हमें 10 लाख पेड़ लगाने की जरूरत पड़ती जो इस कार्बन डाई आॅक्साइड को अवशोषित करने के लिए जरूरी होते। महिन्द्र इलेक्ट्रिक ने आधुनिक तकनीक के जरिए कस्टमाइज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रदान करने में अग्रणी रहने के अपने “विजन 2025“ को भी जारी किया है। नई पहचान का उद्देश्य है कि इसे पूरे विश्व में यह ओईएम का सबसे पसंदीदा मोबिलिटी पार्टनर बने। इस मौके पर महिन्द्रा इलेक्ट्रिक के सीईओ श्री महेश बाबू ने कहा, ‘‘आज हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में दस वर्ष का अनुभव हासिल कर चुके हैं और अब हम भारत को ईवी हब बनाने और अपनी तकनीक को वैश्विक बनाने के लिए तैयार है। हमारी नई स्थिति इस महत्वाकांक्षा से जुड़ी है और हमारे अग्रणी होने के अतीत का प्रमाण है। यह नवाचार और आधुनिक तकनीक विकसित करने पर जोर देती है ताकि हम ऐसे उत्पाद दे सकें जो समाज में कुछ फर्क लाते हैं।‘‘