नई दिल्ली: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को चौथे टेस्ट मैच में 191 रन से शिकस्त देकर 4 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने कुल 9 विकेट झटके।

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 400 रन: मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जैक कार्वले (66), जो रूट (59) और ओले पोप (56) की पारियों के दम पर पहली पारी में 400 रन बनाए। इस दौरान साउथ अफ्रीका की ओर से एनरिच नॉर्त्जे ने 5 शिकार किए।

साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज छू नहीं सके दहाई का आंकड़ा: इसके जवाब में साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में सिर्फ 183 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 76 रन की पारी खेली, लेकिन 7 बल्लेबाज दहाई तक का आंकड़ा ना छू सके। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 5 विकेट लिए।

इंग्लैंड ने नहीं दिया फॉलोऑन: इंग्लैंड ने विशाल लीड के बावजूद साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन नहीं दिया। इस टीम ने दूसरी पारी में 248 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान जो रूट ने 58, जबकि डॉमिनिक सिबिले ने 44 रन बनाए। इस दौरान साउथ अफ्रीका की ओर से ब्यूरेन हैंड्रिक्स ने 5 विकेट झटके।

दूसरी पारी में भी 77.1 ओवर ही खेल सका मेजबान: साउथ अफ्रीका को मैच में जीत के लिए 466 रन की दरकार थी, जिसे हासिल करना इस टीम के लिए बेहद मुश्किल था। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में रैसी वैन डेर ड्यूसेन ने 98, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 39 रन की पारी खेली। इस टीम ने 235 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन चौथे दिन की समाप्ति तक टीम हार को अगले दिन के लिए नहीं टाल सकी। निचला क्रम लड़खड़ा गया और साउथ अफ्रीका 274 रन पर सिमट गई। मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए इस दौरान 4 शिकार किए।