98वें स्थापना दिवस में सम्मानित हुए सेवानिवृत्त अभियंता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग कें 98 वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए अन्वेषणालय के उपनिदेशक इं. पीयूष गोयल ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ एकता से होती है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संध लोक निर्माण विभाग आईएएसओं प्रमाण पत्र पाने वाला पहला प्रदेश का संगठन है। निश्चित तौर से डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के हर कार्यक्रम में एक लय एवं अनुशासन देखने को मिलता है। मेरा विभाग के समस्त अवर अभियंताओं से आग्रह है कि सरकार की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर देश एवं प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष इं. हरि किशोर तिवारी ने प्रदेश सरकार और खासतौर से लोक निर्माण विभाग की तरफ से बनाई जाने वाली सड़कों पर विभागीय कर्मचारी अधिकारियों के वाहनों से टोल टैक्स वसूले जाने का मुद्दा उठाते हुए इस सम्बंध मंें विभागाध्यक्ष से टोल टैक्स समाप्त कराने की प्रबल संस्तुति का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अवर अभियंता संवर्ग किसी भी विभाग का वह अभिन्न अंग है जिसके सहारे विभाग के विकास कार्य फलीभूत होेते है। इस अवसर पर विभाग से सेवानिवृत्त हुए अवर अभियंता क्रमशः इं. हीरालाल , इं. शिवकुमार श्रीवास्तव और इं. ए.के. शर्मा को संघ रत्न से सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस के प्रथम सत्र में लोक निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने 100 से अधिक सेवानिवृत्त अवर अभियंताओं को शाल और माला पहनाकर उनका सम्मान किया। प्रत्येक वर्षानुसार आयोजित इस स्थापना दिवस समारोह में सेवानिवृत्त अवर अभियंताओ ंने संघ के इतिहास से परचित कराया। स्थापना दिवस समारोह में इं. ओ.पी. सोनकर और इं. आर.के. चैधरी स्टाफ अफसर लोक निर्माण विभाग, आल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडेरशन से इं. शिवशंकर दुबे, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र तिवारी, राजेश सिंह, पूर्व महामंत्री लोनिवि इं. एल.एन. सचान, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं. राकेश त्यागी, महासचिव इं. जी.एन. सिंह, पूर्व अध्यक्ष इं. एस.पी. मिश्रा, इं. राघवेन्द्र गुप्ता, राजकीय निर्माण निगम से इं. एस.डी. द्विवेदी, विद्युत अभियंता संघ के इं. जी.बी. पटेल, सेतु निगम डिप्लोमा संघ के अध्यक्ष श्रीप्रकाश गुप्ता, महामंत्री दिवाकर गौतम, लोक निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. दिवाकर राय, महामंत्री इं. वी.के. कुशवाहा, इं. के.डी. द्विवेदी, इं. कमलेश यादव, इं. एच.एन. मिश्रा,इं.राजेश वर्मा, इं. रामवीर यादव,इं के.के. गौतम सहित प्रदेश भर के विभागीय जूनियर इंजीनियर्स मौजूद थे। स्थापना दिवस समारोह में विभागीय संगठन से रामराज दुबे अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, भारत सिंह यादव अध्यक्ष नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, शिवकुमार यादव अध्यक्ष एवं महामंत्री सुभाष मिश्रा राजकीय वाहन चालक संघ, सुनील कुमार यादव अध्यक्ष एवं जेपी तिवारी महामंत्री सर्किल मिनिस्टीरियल एशोसिएशन, वीरेन्द्र यादव अध्यक्ष मिनिस्टीरियल एशोसिएशन,जेपी.पाण्डेय, सुधांशु शर्मा, कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महामंत्री इं. एन.डी.द्विवेदी ने किया।