शताब्दी समारोह में कर्मचारियों की कर्मठता और परिश्रम को सराहा

संगठन और बैंक दोनो को और भी ऊॅचाइयों पर ले जाना है: काम0 के.के.सिंह

लखनऊ: स्टेट बैंक स्टाफ एसोसियेशन के सौ वर्ष पूरे होने पर आनन्दी वाटर पार्क में आयोजित शताब्दी समारोह के दूसरे सत्र का उद्घाटन करते हुये मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने एस.बी.आई.एस.ए. के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि स्टेट बैंक कर्मचारी बहुत कर्मठ एवं परिश्रमी है इसीसे भारतीय स्टेट बैंक न केवल देश का सबसे बड़ा तथा नम्बर एक बैंक है वरन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी महत्वपूर्ण उपस्थित दर्ज करा रहा है।

शताब्दी वर्ष समारोह के प्रारम्भ में स्टेट बैंक चेयरमैन रजनीश कुमार के साथ फेडरेशन तथा एन.सी.बी.ई. के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव बन्दलिश, फेडरेशन अध्यक्ष काम0 अजय बदानी, फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष काम0के.के.सिंह, काम0प्रवीण छाबड़ा, काम0के.एन.एन.प्रसाद, चीफ सेके्रटरी काम0राजेश त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।

काम0 संजीव बदलिश ने बताया कि संगठन 10 जुलाई 1920 को पंजीकृत हुआ, जो आज लाखों सदस्यों के साथ एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है। काम0अजय बदानी ने पूर्व पदाधिकारियों काम0मोहन मजूमदार, काम0निर्मल चैधरी, काम0एम.आर.अवस्थी आदि के त्याग एवं बलिदान को स्मरण करते हुये हर्ष व्यक्त किया कि काम0एम.आर.अवस्थी जी का सहयोग एवं आर्शीवाद हमें सदैव उपलब्ध रहता है।

लखनऊ मंडल के महामंत्री काम0 के.के.सिंह ने कहा कि संगठन को इस स्वरूप में पहॅुचाने का श्रेय हमारे पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों तथा नवजवान साथियों का है जिनके संघर्ष व अथक परिश्रम से हम यहाॅ पहॅुचें हैं। हमें गर्व है कि लखनऊ मंडल को शताब्दी समारोह आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। काम0 सिंह ने आवाह्न किया कि-’’न हमें रूकना है और न थकना है। हमें अपने संगठन और बैंक दोनो को और भी ऊॅचाइयों पर ले जाना है।’’

कार्यक्रम में अन्य बैंको के पदाधिकारियों में वाई.के.अरोरा, दिलीप चौहान, पवन कुमार, वी.के.सेंगर, दीपेन्द्र लाल, एस.डी.मिश्रा, डी.पी.वर्मा, यू.पी.दुबे, दिवाकर सिंह, वाई.के.शर्मा, एस.आर.बाजपेई, अनिल श्रीवास्तव, आर.के.अग्रवाल, करूणेश शुक्ला, विनय सक्सेना, एस.के.संगतानी आदि उपस्थित रहे।

समारोह के आयोजन में राजेश शुक्ला, हरीराम मौर्या, अनिल कुमार, अमिताभ मिश्रा, सुधीर सोनकर, जे.ए.सिन्हा, योगेन्द्र सिंह, मुकेश मेहरोत्रा, अमित सिंह, अनुपम कुमार के साथ शिवकुमार सिंह, आशीष विश्वकर्मा, आशुतोष वर्मा, अनिल तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा।

काम0 अखिलेश मोहन, मंडल अध्यक्ष ने स्टेट बैंक चेयरमैन-रजनीश कुमार का तथा देशभर से आये हजारों साथियों को रचनात्मक सहयोग का आवाह्न करते हुये सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।