लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर मुहर लगा दी है। सोमवार को योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर की तैनाती के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इस फैसले के बाद सुजीत पांडे लखनऊ के और आलोक सिंह गौतमबुद्ध नगर के पहले पुलिस कमिश्नर बने हैं। योगी सरकार ने पुलिस सुधार की दिशा में इसे बड़ा कदम बताया है।

कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने आज पुलिस सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था की दृष्टि से इस प्रणाली को लागू किया गया है। इच्छाशक्ति की कमी के चलते पिछली सरकार ने लागू नहीं कर सकी। लखनऊ में 40 लाख और नोएडा में 16 लाख की आबादी निवास करती है।