नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' की वजह से काफी चर्चा में हैं। हाल ही में वे JNU में छात्रों के समर्थन में गईं थी, जिसकी वजह से भी वे काफी हाइलाइट हुई थीं। अब वे अपने नाम की वजह से भी चर्चा में हैं। उन्होंने फिल्म 'छपाक' की रिलीज के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपना नाम भी बदल दिया है।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दीपिका पादुकोण नाम हटाकर 'मालती' रख लिया है। आपको बता दें कि दीपिका ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि फिल्म छपाक में उन्होंने जो किरदार निभाया है उसका नाम मालती है। लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ पर आधारित इस फिल्म में लक्ष्मी की भूमिका में दीपिका नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनका नाम मालती है।

फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देश में कई लोग पसंद कर रहे हैं तो कई इसका विरोध भी कर रहे हैं। इस फिल्म का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले दीपिका JNU में छात्रों पर हुई हिंसा के विरोध में शामिल हुई थीं। इस वजह से कई लोग दीपिका की इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं।