मेराजुद्दीन अन्सारी बने कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष, सगठन के प्रकोष्ठों का हुआ पुर्नगठन, पदाधिकारियों का मनोनयन

लखनऊ:मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी ने आज यूपी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि संगठन देश में गरीब, बुनकर, दस्तकारों सहित सर्वहारा समाज के लोगों को रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा व अधिकार के लिए एक दशक से काम कर रही है। अब तक प्रतिवर्ष नौ राष्ट्रीय सम्मेलन हो चुके हैं, जिसमें मोमिन अन्सार सभा के दिल्ली, बिहार, उत्तराखण्ड, गुजरात, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों के पदाधिकारी अपने साथियों के साथ सम्मेलन में शामिल होते रहे हैं।

इस अवसर पर मो. अकरम अंसारी ने प्रेसवार्ता में तीन जनवरी 2020 को ननकाना साहब गुरूद्वारा पर पाकिस्तान में हमला किए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की तथा साथ ही जेएनयू दिल्ली में नकाबपोशों द्वारा छात्रों व शिक्षकों पर हिंसक हमला किए जाने वाले दोषियों को केंद्र सरकार से तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छात्रों व शिक्षकों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है।

संगठन को विस्तार देते हुए मोमिन अन्सार सभा ने मोमिन अन्सार अधिवक्ता सभा (प्रकोष्ठ), मोमिन अन्सार डाक्टर सभा (प्रकोष्ठ), मोमिन साहित्य अदब सभा (प्रकोष्ठ), मोमिन राईन सभा (प्रकोष्ठ), मोमिन हलवाई सभा (प्रकोष्ठ), मोमिन पठान सभा (प्रकोष्ठ) के पदाधिकारियों को मनोनित किया। मोमिन अन्सार सभा उ.प्र. के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पद पर मेराजुद्दीन अन्सारी मेरठ को तथा मोमिन अन्सार अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर अब्दुल रशीद एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री पद पर खुर्शीद आलम एडवोकेट, मोमिन अन्सार डाक्टर सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर डा. आसिफ कलाम, प्रदेश महामंत्री पद पर डा. परवेज अन्सारी व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर अहमद रजा खां को मनोनीत किया है।

मोमिन साहित्य अदब सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहमत लखनवी (शायर), प्रदेश महामंत्री पद पर असर टांडवी (शायर), प्रदेश संयुक्त महामंत्री पद पर फहीम फाकिर (शायर), मोमिन हलवाई सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मो. सुलेम सिद्दीकी, प्रदेश महामंत्री पद पर मो. सलाम गोण्डा, मोमिन राईन सभा पद पर हारून राईनी जैदपुर बाराबंकी, मोमिन पठान सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कवी खां, प्रदेश महामंत्री पद पर एजाजुल हसन को मनोनित किया गया।

सभी नव मनोनित पदाधिकारियों को इमानदारी कर्मठ और निष्ठा से काम करने की शपथ कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. नसीम अन्सारी ने दिलाई | कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मेराजुद्दीन अन्सारी ने कहा कि उ.प्र. के सभी जिलों, नगरों, कस्बों में संगठन को और मजबूत करेंगे। प्रदेश में कही भी गरीब, बुनकर, दस्तकार, सर्वहारा समाज का उत्पीड़न नहीं होने देंगे तथा इनको रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा व अधिकार दिलाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान देशवासियों को नव वर्ष 2020 की बधाई देते हुए वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष हाफिज रफीक अहमद, इकराम अन्सारी, रईस अहमद, मंसूर जमाल, इसरार अहमद एडवोकेट, बदरे आलम एडवोकेट, इमरान अहमद राजू, रिजवान उमर, जुबैर अन्सारी, अयाज अहमद, मो. सुलेम, मेराज अन्सारी, मो. जावेद आदि उपस्थित थे।