लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने JNU में नकाबपोश गुंडों द्वारा कल की गयी हिंसा को पुलिस के संरक्षण में की गयी सोची समझी साज़िश क़रार दिया| प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है|

अखिलेश ने कहा JNU एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हैं जहाँ ABVP किसी भी तरह से उसपर क़ब्ज़ा करना चाहती है| उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी कहीं पर भी किसी पर भी हमला करवा सकती है| आपने बनारस में देखा, जामिया में देखा कि पुलिस के साथ सिविल ड्रेस में कौन लोग थे जो प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से पीट रहे थे| भाजपा के लोग लोकतंत्र को बर्बाद करना चाहते हैं, संस्थाओं को बर्बाद करना चाहते हैं|

अखिलेश ने कहा देश के लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है कि JNU में हिंसा करने वाले कौन लोग थे, हमला करने वाले लोगों के नाम भी सामने आ चुके हैं, पुलिस भी उन्हें जानती होगी , सरकार भी उन्हें जानती होगी|

अखिलेश ने कहा कि यह सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह JNU में हिंसक घटना के षणयंत्र का पता लगाए और जो भी इसमें शामिल हों उनपर कठोर करवाई की जाय|