तेहरान: अमरीका में जनता और युद्ध विरोधी गुटों ने देश के कई शहरों में ट्रम्प सरकार के ईरानी कमान्डर जनरल सुलैमानी की हत्या के आतंकवादी कृत्य के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। ईरानी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, इन प्रदर्शनों में अमरीकी जनता ने ईरान और इराक़ के ख़िलाफ़ जंग विरोधी नारे लगाए और इजराइल के चंगुल से फ़िलिस्तीन की आज़ादी की मांग की।

अमरीकी शहरों में ये प्रदर्शन कोड पिन्क, शांति के लिए सेवानिवृत्त सैनिक, युद्ध विरोधी व्यापक गठजोड़, शांति व न्याय गठबंधन, महिला विदेश नीति, जंग से इतर दुनिया और हिंसा के ख़िलाफ़ जनप्रतिरोध और आवाज़ जैसे शांति प्रेमी गुटों के आहवान पर आयोजित हुए। इन गुटों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शनों का आह्वान किया था। अमरीकी जनता और जंग विरोधी कार्यकर्ताओं ने वाइट हाउस सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किए।