कोलार: देश में नागरिकता कानून के विरोधियों के बाद अब पुलिस की लाठियां समर्थकों पर भी बरसने लगी हैं| घटना कर्नाटक के कोलार की है जहाँ नागरिकता कानून के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया था, लेकिन यहां पर हालाब बेकाबू होने पर पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया है.

ये प्रदर्शन भारतीय नगरीकरा रक्षण वेदिका के बैनर तले किया जा रहा था. पुलिस के अनुसार, उसे लाठीचार्ज इसलिए करना पड़ा, क्योंकि प्रदर्शनकारी वहां तक पहुंच गए थे, जहां जाने की उन्हें इजाजत नहीं दी गई थी. कोलार पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को एमजी रोड तक जाने की इजाजत थी, लेकिन वह उससे आगे चले गए. जब भीड़ ने बैरिकड्स को पार करना चाहा तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

वहीँ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के खिलाफ हैदराबाद के मध्य भाग में स्थित धरना चौक तक सैकड़ों लोगों ने मार्च निकाला. मसाब टैंक से लेकर धरना चौक तक व्यस्त मार्ग पर कारों, दोपहिया वाहनों से और पैदल चल रहे प्रदर्शनकारी सीएए के खिलाफ नारे लगा रहे थे.