लखनऊ।समाज मे लगातार सराहनीय कार्य करने वाली टीम लखनऊ के सभी सदस्यों को सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। कैसरबाग के लाला लाजपतराय लान में लगे खादी मेले के सांस्कृतिक पंडाल में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव ने टीम लखनऊ के जिन समाजसेवियों को सम्मानित किया गया इसमें मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सरपरस्त, मुरलीधर आहूजा सरपरस्त, निगहत खान टीम लीडर , मुर्तुज़ा अली टीम लीडर टीम लखनऊ टीम सदस्य जुबेर अहमद, मोहम्मद अजहर हुसैन, तौसीफ हुसैन ,,कुदरत उल्ला खान ,सानिया खान ,सामिया खान ,वामिक खान, ,बलवीर सिंह मान ,आराधना सिंह, साकिब ,इमरान खान ,शादाब सिद्धकी ,जसबीर गांधी शहज़ादे कलीम ,आबिद कुरैशी, डॉ सीमा यादव, शेख अफजल अहमद, महफुज़ूर रहमान, शोएब खान, आसिफ किदवई, खालिद मुस्तफा, आरिफ मुकीम, अयाज खान आदि थे।उल्लेखनीय है कि टीम लखनऊ द्वारा भारत के कई राज्यो में बाढ़ से प्रभावित लोगो की ऐतिहासिक मदद की गई थी। सम्मान समारोह के उपरांत रूबरू फाउंडेशन और उ.प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की ओर से कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद एवं सचिव जुबेर अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि टीम लखनऊ ने हिंदुस्तान के कई हिस्सों में बाढ़ आपदा से हजारों पीड़ितों की ऐतिहासिक मदद की है जो क़ाबिले तारीफ है। टीम लखनऊ की लीडर निगहत खान और मुर्तुजा अली ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन एवं रूबरू फाउंडेशन बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर साबरा हबीब ने किया।इस अवसर पर आए हुए रचनाकारों को अपनी रचना सुनाने का अवसर मिला उनके नाम इस प्रकार हैं …वासिक फारुकी , महताब हैदर सफी पूरी, इरशाद राही, शहरयार जलालपुरी, अभिषेक सहज, मोहम्मद हसन हुसैन, अनुपम श्रीवास्तव, साजदा सबा, सुमैया राणा, माहिर लखनवी उमर शरीफ, अर्शी अल्वी।