लखनऊ: नए साल 2020 के पहले ही दिन महंगे रेल किराये और मंहगी रसोई गैस के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मंहगे स्कूलों में से एक सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ने फीस में बढ़ोत्तरी करके हज़ारों अभिवावकों को नववर्ष का दिया है। स्कूल प्रशासन ने मंगलवार को सत्र 2020-21 में ली जाने वाली फीस का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया। नए सत्र में अभिभावकों को 8.28 प्रतिशत तक बढ़ी हुई फीस देनी होगी उसपर दावा यह है कि सरकार द्वारा निर्धारित सीमा से भी कम फीस बढ़ाई गई है। मतलब अभिवावकों पर एक तरह से स्कूल प्रशासन ने एहसान भी लाड दिया है | सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ने मंगलवार देर शाम नया दाखिला लेने वाले बच्चों की फीस सार्वजनिक की है।

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल शहर के सबसे मंहगे स्कूलों में से है। इसकी विभिन्न शाखाओं में करीब 56 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। नए शैक्षिक सत्र में प्री प्राइमरी (केजी) कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को करीब 3300 रुपये मासिक शुल्क देना होगा। इसी तरह प्राइमरी (5वीं कक्षा) में 5,210 रुपये मासिक, जूनियर (8वीं कक्षा) में 6,860 रुपये, सीनियर (10वीं कक्षा) में 8,600 रुपये और सीनियर (12वीं) में 8,860 रुपये मासिक शुल्क देना होगा। यह सिर्फ मासिक शुल्क है। नए प्रवेश पर तमाम तरह के अन्य शुल्क जो 10 रूपये तक के हैं|