लखनऊ। राजधानी में ठंड ने कहर बरपा दिया है। पिछले एक सप्ताह से रात में अत्यधिक गलन होने के कारण बाहर निकलना दूभर हो गया है। ऐसे में अस्पतालों में अपने मरीजो की देखभाल कर रहे तीमारदार बहुत परेशान है। दूर दराज से आये लोगो को नही अंदाज़ा होता है कि कितने दिन अस्पताल में रुकने होंगे और इसी कारण अपने सोने के प्रबंध तीमारदार नही कर पाते है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने अपने नव वर्ष की शुरुआत केजीएमयू, बलरामपुर हॉस्पिटल एवं सिविल हॉस्पिटल में ठहरे मरीजो के परिजनों को गर्म कम्बल बांट कर शुरुआत की। वास्तविक ज़रूरतमंद को देने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए आशा वेलफेयर की टीम ने दोपहर में केजीएमयू,बलरामपुर हॉस्पिटल एवं सिविल हॉस्पिटल में तीमारदारों से जानकारी लेने के पश्चिमी उन्ही का चयन किया जो बाहरी ज़िलों से आये है और जिन्हें प्रशासन से मदद नही मिल सकी है या अत्यंत दयनीय अवस्था में है शाम को संस्था के सदस्यों ने चिन्हित को कम्बल प्रदान किया

संस्था की प्रेसिडेंट सोनी वर्मा,उपाध्यक्ष बृजेन्द्र बहादुर मौर्य,सचिव ज्योति मेहरोत्रा के सदस्य रीता सक्सेना के साथ मिस यूनिवर्स एशिया ज़ोन 2019 की विनर नीमा पन्त एवम कुमार नीरज जी का विशेष सहयोग रहा कम्बल वितरण में नीमा पन्त,आलोक अग्रवाल,दिव्या गुप्ता,अनीता सिंह,अर्चना सिंह,रीता सक्सेना एवम विमला रावत मौजूद रहे।